विराट कोहली की बायोपिक करेंगे पंचायत के सचिव जी?

मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक को लेकर बहुत समय से चर्चा चली आ रही है।

फैंस चाहते हैं कि उनके ऊपर फिल्म बनाई जाए, उनकी कहानी देखने लायक होगी।

कुछ सालों पहले जब विराट से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वे खुद अपना रोल निभाना पसंद करेंगे। अगर अनुष्का उनके साथ हों।

इस बारे में फैंस भी अपनी राय देते रहते हैं। इसी बीच अब उनकी बायोपिक के लिए एक और एक्टर का नाम सामने आया है।

ये कोई और नहीं, बल्कि पंचायत सीरीज के सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार हैं। 

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उन्हें बताया गया कि फैंस ने कहा है कि जीतू भैया को विराट कोहली की बायोपिक करना चाहिए।

इसके जवाब में जितेंद्र कुमार ने कहा- हां, ऐसा मैंने काफी जगह देखा है और अगर उनपर बायोपिक बने तो बिलकुल बननी चाहिए।

उनकी जर्नी बहुत इंटरेस्टिंग रही है और कोई भी माइलस्टोन ऐसा नहीं है जो उन्होंने अचीव नहीं किया है, चाहे वो क्रिकेट के करियर में या पर्सनल लाइफ में हो।

जीतू भैया ने आगे कहा- मैंने उनकी जर्नी को करीब से देखा है, अगर ये मौका मिलता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी।

<