दूसरी शादी करेगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका.!!

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। उन्होंने दो शादियां की हैं इसकी वजह से वे ट्रोल भी होते रहते हैं।

अरमान अपनी दोनों पत्नियों और चार बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं। हालांकि, दोनों पत्नियों में प्यार भी बहुत नजर आता है। 

इसी बीच उनके ब्लॉग का वीडियो क्लिप सामने आया है। इसमें अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका की दूसरी शादी की भविष्यवाणी की गई है।

दरअसल, कृतिका पंडित जी को अपना हाथ दिखाती हैं, जिसमें अरमान पीछे से बोलते हैं, इसकी शादी होगी या नहीं।

इसके जवाब में पंडित जी ने कहा- शादी तो होगी ही होगी, शादी का योग तो परमात्मा की कृपा से बन गया है।

इसके हाथ में रेखाएं ज्यादा हैं, इसलिए हर खुशी, हर चीज में रुकावटें आएंगी। सरल तरीके से चीजें नहीं मिलेगी।

इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके 2 बच्चे होने का योग है, जिसके बाद कृतिका काफी खुश हो गईं।

बता दें कि कृतिका का अभी एक बेटा है, वहीं अरमान के पहली पत्नी से 3 बच्चे हैं।

<