पंजाब के मोगा की गलियों से निकलकर, एक 19 साल की लड़की
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है टरनेट पर उसे कहा जा रहा है..लेडी सिद्धू मूसेवाला
नाम है परमजीत कौर- परम के सॉन्ग की लाइन लोग गुनगुनाते नहीं थक रहे
परम के सॉन्ग की लाइन- नीं मैं अड्डी नाल पताशे जावां पोरदी (मैं अपनी एड़ी से पताशे कुचलती हूं) हर किसी की जुबान पर चढ़ चुकी है
टीवी पर उसी के गाने बज रहे हैं और सोशल मीडिया पर हैशटैग #Parm ट्रेंड कर रहा है
19 साल की लेडी मूसेवाला का बचपन गरीबी में बीता मां झाड़ू-पोछा करती है पिता दिहाड़ी मजदूर हैं
परम की सिंगिंग का सफर, 10वीं क्लास से शुरू हुआ उसने अपने मामा को जगराते में गाते सुना और बस दिल वहीं अटक गया
<