बिना किसी ऐप के Deleted Whatsapp Message ऐसे देखें
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग पर जाएं।
Settings में Notification या Notification & Status Bar पर क्लिक करें।
Notification & Status Bar खुलने के बाद More Settings पर जाएं।
More Settings खुलने के बाद Notification History को On कर दें।
Notification History On होने के बाद अब पिछले 48 घंटे की नोटिफिकेशन की हिस्ट्री आपको दिखने लगेगी।
ध्यान रखें इस Setting को ऑन करने से पहले Whatsapp Notification On जरूर रखें। बता दें ये Settings सभी फोन में उपलब्ध नहीं होती है। साथ ही इस Setting से आप सिर्फ लोगों के Deleted Text Message ही देख सकेंगे।