अगर आप अपनी बहन या बहन जैसी दोस्त की शादी में यूनिक मेहंदी डिजाइन सर्च कर रहे हैं, तो ये 6 डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
यह मेहंदी डिजीइन Sister of the Bride थीम पर है, जिसमें एक हाथ पर प्यारा टेक्स्ट और दूसरे हाथ पर बहनों का बॉन्ड दिखाया गया है। ये आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी।
इस मेहंदी डिजाइन की खासियत है कि इसमें सुंदर पैटर्न्स के साथएक दिल को छू लेने वाली इंग्लिश कविता लिखी है। ये डिजाइन काफी क्लासिक लुक देगी।
इस मेहंदी डिजाइन में पारंपरिक और सिमेट्रिकल पैटर्न का बेहतरीन संगम है। हथेलियों के बीचों-बीच बना सोलर या मंडला डिजाइन इसकी खूबसूरती को निखारता है।
अगर आप हैवी डिजाइन नहीं लगाना चाहतीं, तो इस तरह की डिजाइ लगा सकती हैं। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच भी देगी।
इस मेहंदी डिज़ाइन में दोनों हाथों पर बहन के लिए प्यार दिखाया गया है, एक हाथ पर दो बहनों की झलक है और दूसरे पर सिस्टर के साथ दिल बना है।
इस तरह की मेहंदी डिजाइन सिंपल और खूबसूरत लुक देगी। इसके साथ हाथों में चूड़ियां काफी अच्छा लुक देगी।