नींबू की खुशबू और उसका खट्टापन चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता। आप स्प्रे बोतल में पानी भर लें। उसमें नींबू का रस मिलाकर चीटियों के आने वाले रास्तों, कोनों और खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे कर दें।
पानी और सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद जहां-जहां चींटियां दिखें या जिन रास्तों से चींटियां आती हैं वहां इसे स्प्रे कर दें।
एक गिलास गुनगुने पानी में लगभग आधा चम्मच हींग पाउडर मिला लें। अब जहां चींटियों का आना-जाना ज्यादा होता है वहां इसे स्प्रे कर दें। इसे दिन में एक दो बार दोहराएं।
जहां से चींटियां आती हैं, उन रास्तों पर दालचीनी स्टिक या फिर पाउडर और लौंग भी रख सकते हैं। इससे न केवल चीटियां दूर रहेंगी, बल्कि घर में हल्की-सी खुशबू भी बनी रहेगी।
5 कपूर लेकर उन्हें बारीक पीस लें, फिर इस पाउडर को गर्म पानी में मिक्स करें। फिर विनेगर, बोरिक एसिड और डॉटल को इसमें मिलाएं। इस स्पे को चीटियों वाली जगह पर छिड़कें।
चींटियां अक्सर वहां आती हैं जहां गंदगी होती है। इसलिए घर को साफ और सूखा रखें। झाड़ू-पोछा रोजाना करें। खाने की चीजें ढककर रखें।