MP में Summer Vacation के लिए बेस्ट हैं ये वाटर पार्क
अगर आप समर वेकेशन के लिए वाटर पार्क ढूंढ रहे हैं, तो MP के ये वाटर पार्क विजिट कर सकते हैं।
सीहोर में क्रिसेंट वाटर पार्क में वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल, रेसिंग स्लाइड्स से लेकर फूड कोर्ट भी मौजूद हैं। यहां पर 650 से लेकर 800 रुपए तक किराया है।
भोपाल का कान्हा फन सिटी, पीपुल्स वाटर पार्क, फन पाल एम्यूजमेंट वाटर भी काफी अच्छे वाटर पार्क हैं। यहां हजार रुपए के आसपास टिकट का किराया है।
इंदौर का क्रिसेंट वाटर पार्क भी गर्मी की छुट्टियों के लिए बेस्ट जगह है। यहां के टिकट्स की कीमत करीब 600 रुपए से शुरू हो रही हैं।
वेकेशन वैली वॉटर पार्क में मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी वॉटरस्लाइड टनल फनल है। ये एमपी के सतना में है। यहां पर टिकट प्राइज 700 रुपए से शुरू है।
ओल्ड वाटर पार्क, ग्वालियर में स्थित एक वाटर पार्क है, जो रेन डांस, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस, पूल डांस और रोलर कोस्टर जैसी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहां 300- 500 रुपए से टिकट की शुरुआत है।