Hrithik Roshan और JR NTR की WAR 2 ने रिलीज से पहले कमाए 100 करोड़ !

Hrithik Roshan और JR NTR की WAR 2 के टीजर ने धमाल मचा रखा है।

फैंस ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का फेस ऑफ देखना चाहते हैं।

WAR 2 ने रिलीज होने से पहले ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक WAR 2 के मेकर्स को बहुत सारे नॉन रिफंडेबल पेमेंट्स ऑफर हो रहे हैं।

लोग रिलीज से पहले ही इसके तेलुगु राइट्स पर पैसा लगाना चाहते हैं।

वॉर 2 के तेलुगु डबब वर्जन के लिए एशियन सिनेमा 100 करोड़ रुपये ऑफर कर रहा है।

अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है कि War 2 के मेकर्स ने तेलुगु राइट्स किसे बेचे हैं।

WAR 2 फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

<