विकास दिव्यकीर्ति ने बताया बच्चों की परवरिश का सही तरीका 

बच्चों को अपना फैसला खुद लेने दें। इससे वे अपने फैसले लेने के काबिल बनेंगे। बस बच्चों को थोड़ा गाइड करने की जरुरत है।

हर बात पर बच्चों को डरा कर उनसे काम न कराएं। इसमें उनकी मर्जी नहीं होती है, वे बस डर की वजह से करता है।

बच्‍चे को उपदेश देना गलत है। जैसा बड़े करते हैं वैसे ही बच्चा उन्हे ऑब्‍जर्व कर के सीखते हैं।

बच्‍चा आपके कहने से नहीं बल्कि आपको देखकर सीखता है। पैरेंट्स को बच्चों का रोल मॉडल बनने की जरुरत है।

पैरेंट्स का काम बच्‍चों को सही रास्‍ता दिखाना और उसका मार्गदर्शन करना है। पैरेंट्स को अपने बच्‍चों से बहुत प्‍यार करना चाहिए।

<