बारिश का मौसम किसी भी तरह के पौधे लगाने का सबसे अच्छा और सही समय होता है।
मानसून में आप गार्डन में तुरई की बेल लगा सकते हैं। 2 महीने में ही इसमें सब्जी आनी शुरू हो जाएगी।
गार्डन में छोटे-छोटे कंटेनरों में टमाटर की खेती की जा सकती है। ज्यादा खाद और मिट्टी की जरूरत नहीं होती है।
बारिश में मूली की खेती आप गार्डन में कर सकते हैं। बीज लगाने के 3 हफ्ते में मूली तैयार हो जाती है।
बारिश में आप खीरा अपने गार्डन में उगा सकते हैं।
मानसून में करेले की खेती गार्डन में की जा सकती है। बारिश में अच्छी उपज होती है।
बारिश में छोटे कंटेनर में हरी मिर्च के पौधे लगा सकते हैं।
कद्दू की खेती मार्च के अलावा जुलाई और अगस्त में भी होती है। इसे गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है।