तुलसी के पास 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से होते हैं ये फायदे
तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने की परंपरा धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ मानी जाती है।
1 रुपये का सिक्का क्यों गाड़ें?
माना जाता है कि सिक्का गाड़ने से मां लक्ष्मी की होती है और घर में समृद्धि आती है।
मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
तुलसी के पास सिक्का रखने से घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक परेशानियाँ दूर होती हैं।
धन वृद्धि और आर्थिक संकट से राह
तुलसी के गमले में सिक्का गाड़ने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुभ वातावरण बना रहता है।
वातावरण में आती है शुभता
वास्तु के अनुसार, यदि संभव हो तो चांदी या तांबे का सिक्का तुलसी के पास रखें, इससे वास्तु दोष कम होते हैं।
चांदी या तांबे का सिक्का रखें
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार यह उपाय कुंडली में शनि या राहु दोष को भी शांत करता है।
शनि और राहु दोष होते हैं दूर
शुद्ध मिट्टी में तुलसी का पौधा लगाएं और श्रद्धा के साथ 1 रुपये का सिक्का उसमें गाड़ दें।
सिक्का रखने का सही तरीका
यह उपाय धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। किसी भी उपाय को करने से पहले विशेषज्ञ या पंडित से सलाह अवश्य लें।
महत्वपूर्ण सूचना
<