IPL में बजा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का डंका, 35 गेंदों में ठोका शतक !
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 17 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी जमाकर T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
इसके साथ हीं 14 साल 32 दिन की उम्र में फिफ्टी मारने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।
वैभव ने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के बेटे हसन ऐसाखिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 15 साल की उम्र यह रिकॉर्ड बनाया था।
इसके साथ हीं वैभव ने आईपीएल में भी सबसे युवा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के बाद 35 गेंदों में हीं तूफानी शतक भी ठोका और नया इतिहास रच दिया।
इसके साथ वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
वैभव सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय बने। इसके अलावा ओवरऑल उन्होंने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।
बता दें, डेब्यू मैच में ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पहला छक्का जड़कर सबको चौंका दिया था।
पिछले साल, जब वैभव 13 साल के थे, रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी के लिए 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
<