जानें UPSC CSE Prelims एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट के फायदे
मॉक टेस्ट देने से आपको एग्जाम का असली पैटर्न समझ आता है। UPSC किस तरह पेपर को फ्रेम करता है, ट्रिकी क्वेश्चन कैसे आते हैं ये सब आपको पता चलता है।
मॉक टेस्ट देने का दूसरा फायदा टाइम मैनेजमेंट है। मॉक टेस्ट देने से समझ आता है कि स्पीड और एक्यूरेसी पर काम करना कितना जरूरी होता है।
मॉक टेस्ट देने से आपके वीक एरिया की पहचान होती है। कई बार लगता है कि कोई टॉपिक आपको बहुत अच्छे से आता है, लेकिन मॉक टेस्ट में वही सवाल गलत हो जाए तब असली सच समझ आता है।
एग्जाम प्रेशर हैंडल करने में मदद मिलती है। घर पर बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के एग्जाम हॉल की तरह मॉक टेस्ट देने से एग्जाम के दिन वाली एंजाइटी कंट्रोल होती है।