UPSC CSE Prelims 2025 में बिल्कुल भी न करें ये 7 गलतियां

OMR शीट में गड़बड़- एग्जाम के दिन आप घबराए हुए होते हैं और हड़बड़ाहट में ओएमआर शीट में गलती भी हो सकती है। नतीजतन रोल नंबर या बुकलेट कोड गलत भरने से आपकी शीट अमान्य भी हो सकती है।

समय का सही उपयोग ना करना- परीक्षा के दौरान सही स्पीड में उत्तरों को हल करने की कोशिश करें। कोई सवाल नहीं आता है, तो उस पर ज्यादा समय ना दें।

आखिरी समय पर नया कंटेंट पढ़ना- पेपर होने में करीब 10 दिन का समय है। ऐसे में जनरल नॉलेज के अलावा कुछ भी नया कंटेंट से पढ़ें बचें। इस समय जितना हो सके, रिवीजन और मॉक टेस्ट देने पर फोकस करें।

नेगेटिव मार्किंग को अनदेखा ना करें- यूपीएससी प्रीलिम्स के दोनों पेपरों में निगेटिव मार्किंग है, ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल ना करें। तुक्केबाजी में ज्यादा प्रश्नों को हल ना करें। अगर आपने ज्यादा उत्तरों के गलत जवाब दिए तो सही में से मार्क्स कट जाएंगे।

घबराहट या पैनिक मोड में आना- प्रीलिम्स में यदि पहले के क्वेश्चचन आपको मुश्किल लगते हैं, तो घबराएं नहीं। पेपर आगे आसान भी हो सकता है। अपना मानसिक संतुलन बनाए रखें क्योंकि घबराहट में आपका पेपर छूट भी सकता है।

CSAT को हलके में ना लें- यूपीएससी में जीएस पेपर-1 में अच्छा करने के बाद कई स्टूडेंट्स CSAT में फेल हो जाते हैं। जबकि सिविल सर्विस प्रीलिम्स पास करने के लिए दोनों पेपरों में पास होना जरूरी है।

UPSC CSE 2025 प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड- एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री ही नहीं मिलेगी। परीक्षा के दिन अपना यूपीएससी प्रवेश पत्र और अतिरिक्त फोटोकॉपी जरूर अपने पास रखें। साथ में दो पेन और अपनी एक वैलिड फोटोआईडी भी साथ ले जाना अनिवार्य है।

<