इन 5 Creams से महीनेभर में दूर होगा अंडरआर्म्स का कालापन

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान हम काले अंडरआर्म्स की वजह से स्लीवलेस कपड़े पहनने में झिझकते हैं।

ऐसे में आप ये 5 अंडरआर्म्स क्रीम्स यूज कर सकती हैं, जो 1 महीने के अंदर आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर कर देंगी।

इस क्रीम में लैक्टिक एसिड, यूरिया, रेटिनॉल और कॉजिक एसिड ऐक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर यूज किए गए हैं। ये टैनिंग और पिगमेंटेशन घटाते हैं और ईवन स्किन टोन में हेल्प करते हैं। दो से तीन महीने में आपको असर दिखने लगेगा।

Be Bodywise Pigmentation Cream

एक डर्मेटोलॉजिस्ट-रिकमेंडेड क्रीम है, जो त्वचा के दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने में मदद करती है। 

Kaya Pigmentation Reducing Complex 

ये एक बजट-फ्रेंडली स्किन ब्राइटनिंग सीरम है, जो डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और असमान त्वचा टोन को ठीक करने में मदद करता है।

Garnier Skin Naturals Light Complete Serum  

लैक्टिक एसिड, रेटिनॉल और टी ट्री ऑयल के सपोर्ट से ये क्रीम डार्क एरिया को ब्राइटेन करती है, पिगमेंटेशन को कम करती है। इसे रेगुलर लगाकर आप गर्दन, कोहनी, आर्मपिट, थाई और एल्बो की डार्कनेस दूर कर सकते हैं। 

Fixderma Nigrifix Cream for Acanthosis Nigricans with Lactic Acid  

शिया बटर, विटामिन सी, लोगान फल और लोटस फ्लॉवर एक्सट्रैक्ट के ऐक्टिव इंग्रीडिएंट से ये क्रीम लैस है। पिगमेंटेशन को नेचुरल तरीके से दूर करके ईवन स्किन टोन देती है।

EQUALSTWO Body Firming Cream

<