गूगल की ये सेटिंग्स ऐसे करें ऑफ नहीं तो information हो जाएगी लीक

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल की ये सेंटिंग्स Off कर सकते हैं।

सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

नीचे स्क्रॉल करें और ‘गूगल’ का ऑप्शन देखें। उस पर टैप करें।

इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और "Manage your Google Account" पर जाएं।

अब "Manage your Google Account" में आपको "Data & Privacy" का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें।

डेटा और प्राइवेसी में "Web and App Activity" को सिलेक्ट करें।

"Web and App Activity" के अंदर, नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको "Include Voice and Audio Activity" का ऑप्शन मिलेगा। इसे अनचेक कर दें।

अब थोड़े नीचे “Choose and auto delete option for your Web and app activity” पर क्लिक करें। इससे वेब या ऐप एक्टिविटी ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।

<