Tulsi Vastu Tips: तुलसी की जड़ से दूर करें आर्थिक तंगी, बसरेगी मां लक्ष्मी की कृपा!
वास्तु में तुलसी का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में सकारात्मकता लाता है।
तुलसी की जड़ का उपाय
अगर तुलसी का पौधा सूख जाए, तो उसकी जड़ को घर के मुख्य द्वार पर बांधना शुभ माना जाता है।
कैसे करें तुलसी की जड़ का प्रयोग
एक लाल कपड़े में तुलसी की सूखी जड़ को लपेटें और लाल कलावा से मुख्य द्वार पर बांधें।
कब तोड़ें तुलसी की जड़
तुलसी की जड़ एकादशी, रविवार और बुधवार को छोड़कर किसी भी दिन तोड़ी जा सकती है।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने का उपाय
मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
तुलसी स्तुति और पूजन नियम
तुलसी पूजन के समय 'तुलसी स्तुति' का पाठ करें और नियमों का पालन करें– जैसे शुद्धता, समय और विधि।
सावधानी जरूर बरतें
तुलसी की जड़ निकालते समय ध्यान रखें कि पौधा पूरी तरह सूखा हो, और पौधे को नुकसान न पहुंचे।
<