तुलसी से जुड़े चमत्कारी उपाय
हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है। कुछ खास उपायों से आप धन-संपत्ति की कमी को दूर कर सकते हैं।
गन्ने का रस अर्पित करें
तुलसी पर जल की जगह गन्ने का रस अर्पित करें। अंजुली में रस लेकर 7 बार नाम और गोत्र लेकर पौधे में छोड़ें। इससे लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।
हर सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं
स्नान के बाद तुलसी की जड़ में शुद्ध जल अर्पित करें। ये उपाय आर्थिक समस्याओं को दूर करता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है।
दीपक जलाएं सुबह-शाम
सुबह और शाम तुलसी के पास देसी घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
तुलसी की जड़ गले में पहनें
तुलसी की जड़ को ताबीज़ में डालकर गले में धारण करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और किस्मत का साथ मिलता है।
तुलसी के उपाय बदल सकते हैं भाग्य
अगर धन की तंगी है या आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं, तो ये सरल तुलसी उपाय आजमाएं। नियमितता और श्रद्धा से चमत्कार संभव है।
<