टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल 8 की तरह ही ये 6 सीरीज हैं बेस्ट

टॉम क्रूज की नई फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग ने भारत में शानदार ओपनिंग की है। 

देश में टॉम की फैन फॉलोविंग को देखते हुए इसे भारत में पहले रिलीज किया है, जबिक ये दुनिया भर में 23 मई को रिलीज होगी।

अगर आपको मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज का सस्पेंस, स्टंट्स और जासूसी वाला फॉर्मूला पसंद है, तो आप इन 6 फिल्मों को जरूर देखें।

कैसिनो रॉयल (2006) और स्काईफॉल (2012) दोनों जेम्स बॉन्ड (007) फ्रेंचाइजी की ऑफिशियल फिल्में हैं। 

जेम्स बॉन्ड सीरीज (007 फ्रेंचाइजी)

हॉलीवुड की सबसे इंटेंस एक्शन फ्रेंचाइजी है। जॉन विक सीरीज कीनू रीव्स के करियर की सबसे मशहूर और वायलेंट एक्शन पैक्ड फिल्मों में से एक है। यह फ्रेंचाइजी एक रिटायर्ड हिटमैन की कहानी दिखाती है।

जॉन विक सीरीज (2014-2023)

हॉलीवुड की बेस्ट स्पाई-थ्रिलर फ्रेंचाइजी, जो एक एक्शन-पैक्ड स्पाई थ्रिलर फ्रेंचाइजी है, रॉबर्ट लुडलम के उपन्यासों पर आधारित है। इसमें रियलिस्टिक एक्शन, फास्ट-पेस्ड स्टोरी और एम्नेसिया से जूझते हुए हीरो की कहानी है।

द बॉर्न सीरीज (2002-2016)

हाई-स्पीड कार एक्शन, फैमिली ड्रामा और ओवर-द-टॉप स्टंट्स वाली मशहूर फ्रेंचाइजी है। आप "फ्यूरियस 7" (2015) और "फास्ट एक्स" (2023) भी देख सकते हैं।

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज

यह फ्रेंचाइज मैथ्यू वॉन के कॉमिक्स पर आधारित है, जो सुपर-स्टाइलिश ब्रिटिश स्पाईज की कहानी दिखाती है। किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस (2014), द गोल्डन सर्कल (2017) और द किंग्स मैन (2021) देख सकते हैं।

किंग्समैन सीरीज (2014-2021)

क्रिस्टोफर नोलन का माइंड-बेंडिंग साइंस फिक्शन थ्रिलर है। एक जटिल टाइम-इन्वर्जन कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म है, जहां प्रोटैगोनिस्ट (जॉन डेविड वाशिंगटन) को टाइम इन्वर्जन नामक टेक्नोलॉजी के जरिए भविष्य के खतरों से लड़ना पड़ता है।

टेनेट (2020)

<