आठ साल बाद TMKOC के सेट पर वापस लौटेंगी गरबा क्वीन दया बेन?

तारक मेहता का उलटा चश्माह की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं दया बेन यानी दिशा वकानी शो में कब वापस आएंगी ये सभी का सवाल रहता है।

दिशा को शो से दूरी बनाए 8 साल हो चुके हैं। दिशा साल 2017 में TMKOC छोड़कर गईं थीं। इसके बाद शो के निर्माता किसी नए चेहरे को लेकर नहीं आए। साथ ही ऑडियंस की जिज्ञासा भी बढ़ती गई कि क्या दिशा वकानी शो में वापस आएंगी?

शो के प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में इससे राज हटाया है। आसित कुमार मोदी ने कहा कि दर्शक जो लगातार दया भाभी की वापसी के बारे में पूछते हैं, वो बिल्कुल सही हैं। दिशा जी ने वाकई लोगों का दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

दिशा को शो से गए आठ साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका किरदार लोगों के दिलों में जिंदा है। दिशा जी ने अपनी एक्टिंग से किरदार को ही ओवरपावर कर दिया है।

हालांकि, उन्हें शो में लाना इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत है। मेरा पूरा फोकस स्टोरी टेलिंग पर है। मेरा मानना है कि जब कहानी स्ट्रॉन्ग होती है, तो दर्शक पूरी तरह से उस प्लॉट में डूब जाते हैं। ऐसे में किसी किरदार की गैरमौजूदगी ज्यादा महसूस नहीं होती।

<