कौन है Anushka Yadav, जिसके कारण पार्टी और परिवार दोनों से गए Tej Pratap Yadav?
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों को अलग- अलग पोज में देखा जा रहा है।
इसके बाद कई लोग तेज प्रताप को उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे तो कई लोग उन्हें ताना भी मार रहे हैं।
इन तस्वीरों में से एक में अनुष्का नाक से लेकर माथे तक सिंदूर में और एक तस्वीर में सिर पर RJD की टोपी में दिख रही हैं।
हालांकि तेज प्रताप के इस कृत्य के बाद, लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
इसके अलावा राजद सुप्रीमों ने उन्हें परिवार से भी निकालने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि अनुष्का पटना की रहने वाली हैं। तेज प्रताप के एक खास दोस्त की बहन हैं और अनुष्का यादव का भाई पहले आरजेडी में ही था।
बता दें, तेज प्रताप ने खुद ही पहले तस्वीर पोस्ट की और कहा 12 साल से रिलेशन में हैं।
हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने दोबारा ट्वीट कर कहा अकाउंट हैक हो गया था, तस्वीरें AI से बनी हैं।
मामला गरमाने के बाद, सोशल मीडिया के जरिए लोग भी पूछ रहे हैं कि जब गर्लफ्रेंड थी तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की? इससे दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो गई है।