भोपाल में धमाल मचाने आ रही TMKOC की टप्पू सेना !

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस सिटकॉम के हर किरदार दर्शकों के फेवरेट हैं।

TMKOC को आते हुए 17 साल का समय हो गया है। लेकिन, इन 17 सालों में लोगों के दिलों में इसे लेकर प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है- खासकर टप्पू सेना के लिए।

दिलचस्प है टप्पू सेना के आपके फेवरेट किरदार 12 और 13 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं।

दरअसल, MP की राजधानी के लालघाटी में दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेले का आयोजन होने वाला है।

इस रंगारंग कार्यक्रम में TMKOC की टप्पू सेना का जलवा दिखेगा। इस आयोजन में टप्पू, गोली और गोगी की स्पेशल एंट्री होने वाली है।

इस आयोजन में 13 अप्रैल को बच्चों और युवाओं के लिए सिफ़ोनी बैंड की प्रस्तुति होगी और साथ ही टप्पू सेना से मिलने का मौका भी मिलेगा।

इसके अलावा 12 अप्रैल को स्टेज पर देसी लेडी गागा ‘पिंकी मैदासानी’ की रंग संगीत में धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखेगी।

<