धूप में काली पड़ गई स्किन, इन घरेलू टिप्स से मिनटों में हटाएं टैनिंग
गर्मी के मौसम में तपतपाती धूप की वजह से टैनिंग हो जाती है। इसे हटाने के लिए इन घरेलु उपायों को अपना सकते हैं।
हल्दी और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच बेसन के साथ आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिला लें। अब पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगाकर रखें।
तीन कच्चे आलुआ का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। इसके अलावा आलू को आधा काटकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने हाथ, पैर, गर्दन या फेस की त्वचा से टैन हटाने के लिए दही और हल्दी को मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी ठंडा दही और एक चुटकी हल्दी लें। इसका पेस्ट 20 मिनट के लिए लगा लें।
जैसे ही आप बाहर से घर आए, तुरंत टमाटर काटकर काली हुई त्वचा पर लगा लें, और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे टैनिंग तुरंत खत्म हो जाएगी।
कच्चे दूध में हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर आप अपना नेचुरल टैन रिमूवर तैयार कर सकते हैं। इससे टैन्ड एरिया पर मसाज करें और पेस्ट सूख जाने के बाद धो लें।