तमन्ना भाटिया का नया गाना नशा रिलीज हो गया है।
अजय देवगन की फिल्म रेड-2 के आइटम सॉन्ग में तमन्ना भाटिया ने धमाल मचा दिया है।
नशा में तमन्ना भाटिया ने गजब के डांस मूव्स दिखाए हैं।
तमन्ना ने स्त्री-2 के आज की रात गाने के बाद अब नशा में सेंसुअल डांस मूव्स से सभी को मदहोश कर दिया है।
रेड-2 का गाना नशा जॉनी ने लिखा है। इसे जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी ने गाया है।
तमन्ना भाटिया के नए सॉन्ग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-पहले आज की रात, अब नशा।
तमन्ना भाटिया का स्त्री-2 का गाना आज की रात सुपरहिट हुआ था। इसे लोगों ने बेहद पसंद किया था।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड-2 एक मई को रिलीज होगी।