26/11 अटैक में तहव्वुर राणा के खिलाफ जांच एजेंसियों को मिले थे ये 5 सबूत
जांच एजेंसियों को तहव्वुर राणा के आठ बार भारत आने के दस्तावेजों मिले थे। वह मुंबई के अलावा कोच्चि, अहमदाबाद, दिल्ली, और आगरा भी गया था।
तहव्वुर मुंबई के ताज होटल में हमले से कुछ दिन पहले रुका था। उसने वहां पूरी रेकी की थी।
तहव्वुर ने रेकी कर हमले वाली जगहों की फोटो आतंकवादियों को मेल की थी। यह ईमेल भी जांच एजेंसियों के हाथ लग चुका था।
तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली से 231 बार बात की थी, इसका सबूत भी जांच एजेंसियों के हाथ लगा।
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी आर्मी में डॉक्टर रह चुका था। फौज से निकलने के बाद भी वह पाकिस्तान की खुफिया जांच एजेंसियों और 26/11 हमले के आरोपियों के संपर्क में था।