सनस्क्रीन से जुड़े ये हैं 'Myth'
सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों में लगाना चाहिए ?
सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों में लगाना चाहिए
घर के अंदर सनस्क्रीन लगाने की ज़रूरत नहीं
मोबाइल, लैपटॉप और लाइट्स से निकलने वाली blue light भी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। घर में भी सनस्क्रीन लगाएं!
डार्क स्किन वालों को सनस्क्रीन की जरूरत नहीं होती
हर स्किन टोन को UV किरणों से सुरक्षा चाहिए। रंग कोई भी हो सनस्क्रीन सबके लिए जरूरी है!
"एक बार लगाने से दिनभर चलेगा
सनस्क्रीन को हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाना जरूरी होता है, खासकर बाहर रहने पर। Reapply करना न भूलें
मेकअप में SPF, तो सनस्क्रीन की जरूरत नहीं चाहिए
मेकअप में SPF की मात्रा कम होती है। प्रॉपर सुरक्षा के लिए अलग से सनस्क्रीन जरूरी है। मेकअप के नीचे सनस्क्रीन लगाएं
अब ना करें ये गलतियां!
अपनी स्किन को दें सही सुरक्षा। सही SPF चुनें और रोजाना लगाएं।
<