'सनी देओल को रिटायर हो जाना चाहिए'; जाट रिलीज पर बोले यूजर!
गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं।
आज (10 अप्रैल) सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस बार उनका एक्शन और सिर्फ एक्शन से भरपूर अंदाज फैंस को जाट में देखने को मिला।
गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनीं जाट सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने एक्स पर अपने रिव्यू दिए हैं।
एक यूजर ने लिखा- यह कोई फिल्म नहीं है। यह 2 घंटे की बंधक स्थिति है जिसमें पॉपकॉर्न है। इसे 0.5 स्टार दिए क्योंकि O कोई विकल्प नहीं था। रील जला दो।
दूसरे यूजर ने लिखा- यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मास मूवी है। पहला भाग एक्शन और इमोशन से भरपूर है, जबकि दूसरा भाग रोमांच से भरपूर है, भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन और ढेर सारी इमोशन्स।
वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों को मूवी ज्यादा खास नहीं लगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- सनी देओल का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन, जिसकी उम्मीद नहीं थी।
यूजर ने आगे लिखा- इस फिल्म की कहानी बहुत खराब थी और निर्देशन प्रस्तुति बहुत खराब थी। इसमें सिर्फ़ अनावश्यक रूप से जबरदस्ती से बनाए गए एक्शन सीन हैं। सनी देओल को अब रिटायर हो जाना चाहिए।
हालांकि, सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को ये मूवी काफी पसंद आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जाट' 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है।