गर्मियों में सन्सक्रीन लगाने का ये है सही तरीका!
सन्सक्रीन लगाने से टैनिंग से बचा जा सकता है। लेकिन, क्या आप इसे लगाने का सही तरीका जानते हैं।
हर किसी की स्किन टोन अलग-अलग होती है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से सनस्क्रीन चुनें।
SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं, तो 15-20 पहले सनस्क्रीन अप्लाई कर लें।
हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन दोबारा अप्लाई करें। क्योंकि, इसका असर 2-3 घंटे में कम हो जाता है।
मेकअप करने के दौरान पहले सनस्क्रीन फिर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
हल्के हाथों से थपथपा कर सनस्क्रीन अप्लाई करें। सनस्क्रीन को हल्के हाथों से रगड़े जब तक वो गायब न हो जाए।
हर मौसम में सन्सक्रीन यूज करें, चाहे बारिश हो या सर्दी का मौसम।
<