गर्मियों में जिम जाते समय रखें इन बातों ख्याल

जिम जाने से पहले ना करें कॉफी का सेवन- जिम जाने से 15-20 मिनट पहले कुछ हल्का-फुल्का खा लेना बेहतर होता है लेकिन कॉफी में भारी मात्रा में कैफीन होता है जो काफी गरम होता है। वहीं जिम में वर्कआउट के दौरान आपका बॉडी टेम्परेचर भी बढ़ता है, ऐसे में कुछ ठंडा लेना ही सही है।

स्नैपडेक्स कपड़े न पहनें- आमतौर पर वर्कआुट के लिए टाइट या सनैपडेक्स कपड़े इसलिए पहने जाते हैं, जिससे बॉडी में गर्मी जल्दी बढ़े और पसीना जल्दी आए। लेकिन गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनने से बॉडी का तापमान ज्यादा होने से स्ट्रोक और हार्ट की प्रोब्लम बढ़ सकती है।

सुबह जिम जाएं- गर्मियों में सुबह अमुमन तापमान कम रहता है और थोड़ी ठंडक रहती है। सुबह वर्कआउट के दौरान आपकी बॉडी का तापमान बढ़ेगा लेकिन ठंडे मौसम की वजह से आपकी बॉडी को एक्सट्रीम हॉट टेम्परेचर का खतरा नहीं होगा।

वर्कआउट के बाद हल्की डाइट लें- गर्मियों में वर्कआउट के 30 मिनट के बाद कुछ खा लेना जरूरी होता है। वर्कआउट के बाद अपकी बॉडी काफी थक जाती है और उसे ताकत के लिए खान-पान की जरूरत पड़ती है। ध्यान रखें वर्कआउट के तुरंत बाद हेवी फूड ना लें।

<