गर्मियों में दही से बना सकते हैं ये 5 टेस्टी रेसिपी

कढ़ी पकोड़ा- दही को बेसन के साथ घोलकर कढ़ी बना लें। इसमें प्याज के पकोड़े डालें।

कर्ड राइस- कर्ड राइस साउथ इंडियन क्विजीन की एक खास डिश है। इसे चावल और दही को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है।

दही आलू- आलू को दही की ग्रेवी में डालकर पकाया जाता है।

दही तड़का- इसे खट्टे दही या छाछ के साथ बनाया जाता है। इसका स्वाद खट्टा और तीखा होता है।

गुजराती कढ़ी- गुजराती कढ़ी का स्वाद खट्टा, तीखा और मीठा होता है।

<