राज और सोनम की एक और तस्वीर सामने आई है। ये फोटो सोनम ने खुद अपने इंस्टाग्राम आईडी से पिछले साल अपलोड की थी।

फोटो में सोनम साड़ी पहने हुए है, जबकि राज ने कुर्ता पहन रखा है। दोनों ने मंगलसिटी माॅल की पार्किंग में यह फोटो ली थी।

राज भले ही सोनम को सबसे सामने दीदी कहता हो, लेकिन शिलांग पुलिस के पास दोनों बीच अंतरग संबंधों के सबूत है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड को पत्नी सोनम ने प्रेमी राज के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने सोनम व प्रेमी राज समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई। इसके बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई।

2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।

सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम पर अकाउंट है।  जिसमें कई सारी फोटो हैं 

<