दुल्हन से कातिल बनने तक का सफर, बेवफा सोनम की ये तस्वीरें देखी क्या...?
इंदौर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का विवाह 11 मई को इंदौर में हुआ था।
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय घूमने निकले थे।
22 मई के दिन दंपति शिलांग घूमने निकले थे जिसके लिए दोनों ने बाइक भी किराए पर ली थी। जोड़ा शिलांग के पास नोंगरीयाट गए जिसके बाद से राज-सोनम दोनों ही गायब हो गए।
सोनम रघुवंशी ने आखिरी वॉइसनोट अपनी मां को भेजा था जिसमें उसने बोला था, “वॉटरफॉल पर ट्रेकिंग कर रही हूं।”
घरवालों को चिंता सताने लगी जिसके चलते राजा-सोनम के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गायब होने के करीब 12 दिन बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वीसॉडॉन्ग फॉल्स घाटी में मिला, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया।
सोनम रघुवंशी 9 जून को यूपी के गाजीपुर में सड़क किनारे ढाबे पर पाई गई। जिसे बाद में पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सोनम ने योजना के तहत तीन हत्यारों को ₹50,000 रुपए देकर राजा कि हत्या कराई थी।
सोनम का शादी से पहले राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था जिसे पाने के लिए सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।