बारिश के मौसम में इस तरह करें स्किन केयर

बारिश के मौसम में मन तो खुशनुमा हो जाता है, लेकिन इस दौरान त्वचा काफी डैमेज हो जाती है। 

मानसून में स्किन केयर के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं और अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

बारिश के मौसम में स्किन को साफ न करने पर फंगल इंफेक्शन हो सकता है। सोने से पहले शाम को भी एक बार नहाएं या फिर चेहरे को माइल्ड क्लींजर की मदद से अच्छे से साफ करें।

त्वचा को रखें साफ

बारिश के मौसम में स्किन चिपचिपी हो जाती है, ऐसे में लोग मॉइश्चराइज का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। इस मौसम में हल्के और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट रहे। 

मॉइश्चराइजर 

बारिश के मौसम में भले ही धूप काफी कम हो जाती है, लेकिन सनस्क्रीन बहुत जरूरी है, ताकि धूप की किरणें आपको नुकसान न पहुंचा सकें।

सनस्क्रीन 

बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ये जान लें कि इस मौसम में हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रब करना जरूरी है। ऐसा न करने पर चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं।

स्क्रबिंग

हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस पैक इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि ये आपके स्किन टाइप से ही हो, वरना इसका असर आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा।

फेस पैक लगाएं

<