भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद एक और भारतीय अंतरिक्ष में इतिहास रचेगा।
इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 8 जून को अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे।
शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाएंगे।
शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के पायलट होंगे जो 8 जून 2025 को NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा।
ये मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए बेहद खास है क्योंकि इन तीनों देशों के पहले सरकारी अंतरिक्ष यात्री 40 साल बाद ISS पर जा रहे हैं।
Axiom-4 मिशन में 60 से ज्यादा एक्सपेरिमेंट होंगे जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अंतरिक्ष अनुसंधान में एक नया अध्याय जोड़ेंगे।
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं और उनके पास 2000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव है।