रामदेव बाबा फिर बोले- ये शरबत जिहाद है तो है

योग गुरू रामदेव बाबा शरबत जिहाद को लेकर सुर्खियों में हैं।

मथुरा में रामदेव बाबा ने अपने पुराने बयान का बचाव किया।

रामदेव बाबा ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। रूह अफजा वालों ने अपने ऊपर लिया। इसका मतलब वे जिहाद कर रहे होंगे।

रामदेव बाबा ने कहा कि हमदर्द जैसी कंपनियां को लगता है कि वे पूरी तरह से इस्लाम को समर्पित हैं और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं, तो उन्हें खुश होना चाहिए।

रामदेव बाबा ने कहा कि यहां बात सनातनियों की है, उन्हें समझना चाहिए कि किससे सनातन का गौरव बढ़ रहा है और किससे इस्लाम का प्रचार हो रहा है।

'अब इसको लेकर भी किसी के पेट में दर्द होता है तो होने दो, ये शरबत जिहाद है तो है'

रामदेव बाबा ने 3 अप्रैल को X पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने कहा था कि एक कंपनी है जो शरबत देती है, उससे मस्जिद और मदरसे बनेंगे।

<