वो फिल्में जिन्होंने शाहरुख खान को बनाया बॉलीवुड का किंग
दिल्ली से बॉलीवुड के किंग तक
दिल्ली से मुंबई पहुंचे शाहरुख खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। टीवी सीरियल फौजी’ (1989) में कमांडो अभिमन्यु राय का रोल निभाकर वो हर दिल पर छा गए। यहीं से शुरू हुआ एक ऐसे स्टार का सफर।
बॉलीवुड डेब्यू दीवाना (1992)
शाहरुख की पहली फिल्म ‘दीवाना’ सुपरहिट साबित हुई।म उनकी एनर्जी और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला।
डर (1993) – एंटी-हीरो
‘क...क...किरण!’ – यह डायलॉग आज भी हर किसी को याद है। फिल्म ‘डर’ में शाहरुख ने एक साइको लवर का किरदार निभाया, जो डरावना भी था और इमोशनल भी।
बाजीगर (1993)
बाजीगर’ में शाहरुख ने बदले की आग में जलते । ऐसे किरदार को निभाया जो हीरोइन को ही मार देता है! यह रोल उस दौर के लिए शॉकिंग था।
अंजाम (1994)
इस फिल्म में शाहरुख ने एक जुनूनी आशिक का रोल निभाया। उनकी इंटेंस एक्टिंग ने दर्शकों को भावनाओं से जोड़ दिया। ‘अंजाम’ ने शाहरुख की नकारात्मक किरदारों की महारत को साबित किया।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
‘DDLJ’ ने शाहरुख को “किंग ऑफ रोमांस” बना दिया। राज और सिमरन की लव स्टोरी आज भी दिलों में बसती है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में से एक है।
कुछ कुछ होता है (1998)
करण जौहर की इस फिल्म में शाहरुख ने दोस्ती और प्यार का खूबसूरत संगम दिखाया। कुछ कुछ होता है’ ने युवाओं के बीच रोमांस की परिभाषा बदल दी।
किंग ऑफ बॉलीवुड
टीवी से शुरू हुआ सफर, ‘DDLJ’ और ‘कभी खुशी कभी ग़म’ तक पहुंचा। नेगेटिव रोल से लेकर रोमांस के राजा बनने तक, शाहरुख खान ने हर किरदार को जिंदगी दी है।