11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। सावन शिव की आराधना के लिए सबसे शुभ होता है।
सावन के महीने में भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए।
सावन में शिव की पूजा करते समय घर में रखे शिवलिंग या तस्वीर की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। अगर शिवलिंग टूटा है या फोटो फटी है, तो उसे तुरंत बदल दीजिए।
शिवालय में जूते-चप्पल पहनकर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। शास्त्रों में इसे भगवान का अपमान बताया गया है।
सावन में किचन को गंदा बिल्कुल न रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
शास्त्रों में स्नान किए बिना भगवान की पूजा करना अशुभ माना गया है। बिना स्नान किए पूजन बिल्कुल न करें।
वास्तु में उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा और शिव से जुड़ा हुआ माना है। घर में इस दिशा में गंदगी या कबाड़ न रखें।