डॉली जैन की तरह साड़ी को ऐसे करें दुपट्टा स्टाइल में ड्रेप

अगर आप अपनी बहन या दोस्त की शादी में यूनिक तरीके से दुपट्टा ड्रेप करने के बारे में सोच रही हैं, तो डॉली जैन का ये तरीका आपको खूब पसंद आएगा।

स्टाइलिश डॉली जैन ने साड़ी को दुपट्टा स्टाइल में ड्रेप करके दिखाया है, जो आपको खूब पसंद आएगा।

पहले आप कोई सिंपल लहंगा या स्कर्ट वियर करें, जिससे साड़ी का लुक ज्यादा उभर कर आएगा।

अब साड़ी की प्लेट्स बनाएं और इन्हें लहंगा या स्कर्ट में पिन अप करें। इसे स्कर्ट के एक साइड ही बांधना है।

उसके बाद साड़ी को पीछे से सीधे पल्लू की तरह ड्रेप करें। इसे ओपन पल्लू की तरह रखें।

अगर आपको सीधे पल्लू की साड़ी पहनना आता होगा, तो ये आसाना लगेगा।

उसके बाद साड़ी के एक छोर को पीछे ले जाकर इस तरह ड्रेप करें।

आप भी डॉली जैन की तरह लाइट कलर में स्कर्ट या लहंगा पहन सकती हैं, जिससे दुपट्टा ज्यादा फोकस में रहेगा।

अब आपका ये लुक तैयार है। इसके साथ अपने हिसाब से ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।

इसके साथ आप लहंगे के रंग का ब्लाउज पहनेंगी तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।

<