सनम तेरी कसम फेम हर्षवर्धन राणे को देख प्लेन में रोने लगी फैन
'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणे की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।
ऑपरेशन सिंदूर के समय उनका देश के सपोर्ट में को-एक्टर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन से विवाद हो गया था।
इस दौरान भी लोगों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था। इसी बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें एक फीमेल फैन एक्टर को देखकर रोने लग गई। इस दौरान एक्टर के जेस्चर ने लोग का दिल जीत लिया।
इस वीडियो को हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में देख जा सकता है कि एक लड़की प्लेन में रो रही है और एयर होस्टेस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
वहीं, सामने हर्षवर्धन राणे खड़े हैं और उसे बुलाकर बात करते हैं।
इस दौरान फीमेल फैन कहती है- 'मैं हमेशा सोचती थी कि लोग किसी के लिए कैसे रो सकते हैं, लेकिन, मैं खुश हूं, इसलिए मैं रो रही हूं।
जब मैंने आपकी फिल्म देखी, तब मैं आठवीं में थी। तीन साल तक, मैंने आपकी फिल्म आधी ही देखी थी। तब से आप मेरे पसंदीदा हैं।'
इस दौरान हर्षवर्धन राणे उस फैन के आगे सिर झुकाए खड़े थे और लास्ट में उन्होंने उसके सिर में हाथ रखा और कहा- 'भगवान आपका भला करे'।
वीडियो को देखने के बाद अब लोग हर्षवर्धन राणे की के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।
<