लोगों पर पहले ही दिन चढ़ा सैयारा मूवी का खुमार !

यशराज फिल्म्स की सैयारा ने पहले ही दिन दर्शकों पर जादू कर दिया।

ओपनिंग डे पर सैयारा का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा।

45 करोड़ के बजट में बनी सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है।

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा के पहले दिन की कमाई से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म हिट होगी।

अहान पांडे 2-3 साल से सैयारा मूवी के लिए तैयारी कर रहे थे।

सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव केमेस्ट्री को ऑडियंस एंजॉय कर रही है।

<