सफेद बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर पैक

अब सफेद बालों को काला करने के लिए महंगी डाई नहीं, घर पर बना हेयर पैक लगाएं।

2 चम्मच कलौंजी बीज, 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच भृंगराज पाउडर, 2 चम्मच दही

क्या चाहिए?

कलौंजी को रोस्ट करें और पीस लें फिर उसमें आंवला और भृंगराज पाउडर मिलाएं

ऐसे बनाएं हेयर पैक

अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें कुछ देर के लिए पैक को रख दें

बालों में एक दिन पहले तेल न लगाएं, सफेद बालों पर हेयर पैक लगाएं

कैसे लगाएं

30 मिनट तक पैक लगा रहने दें, फिर शैंपू से बाल धो लें

इसे हफ्ते में केवल एक बार लगाएं, इसके रेगुलर इस्तेमाल से सफेद बाल धीरे-धीरे काले नजर आने लगेंगे।

<