क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। वे 51 साल के हो गए हैं।
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं।
क्या आपने सचिन तेंदुलकर की एक रुपये के सिक्के वाली कहानी सुनी है।
बचपन में जब सचिन तेंदुलकर प्रैक्टिस करते थे तब उनके कोच रमाकांत आचरेकर मिडिल स्टंप पर एक रुपये का सिक्का रखते थे।
कोच आचरेकर सचिन से कहते कि अगर पूरा सेशन वे आउट नहीं हुए तो ये सिक्का उन्हें इनाम में मिलेगा।
सचिन के लिए आउट न होना बड़ी चुनौती थी क्योंकि मैदान पर 11 नहीं बल्कि 30-40 फील्डर होते थे।
कई बार सचिन तेंदुलकर ने बिना आउट हुए पूरे सेशन बैटिंग की और स्टंप पर रखा एक रुपये का सिक्का जीता।