रोहित शर्मा खलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप ! नन्हे फैंस से किया वादा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज में रोहित स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि वे तब 40 साल के हो चुके होंगे।

रोहित शर्मा ने मेक-ए-विश फाउंडेशन के बच्चों से बात करते हुए 2027 का वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई।

रोहित शर्मा ने बच्चों से वादा किया कि वे 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे। वे पूरी मेहनत करेंगे ताकि भारत को ट्रॉफी दिला सकें।

रोहित शर्मा अगला वर्ल्ड कप खेलने के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वे पूरी तरह तैयार हैं और ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर होंगे।

2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

<