कौन कहता है रोबोट को दर्द नहीं होता... अब होगा !

रोबोट्स इंसानों का दुख नहीं समझ सकते क्योंकि उनमें मानवीय भावना नहीं होतीं। ये अब पुरानी बात हो गई है।

अब रोबोट्स को भी इंसानों की तरह दर्द महसूस होगा। वे भी छूकर महसूस कर सकेंगे।

कैंब्रिज और लंदन यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने एक स्पेशल स्किन बनाई है।

स्पेशल स्किन से रोबोट्स किसी भी चीज को छूकर महसूस कर सकेंगे। जलने और कटने पर उन्हें दर्द भी होगा।

ये रोबोटिक स्किन लचीली है और बिजली से चलती है। इसमें 8.6 लाख सेंसर्स लगे हैं।

रोबोटिक स्किन को सिखाया गया है कि अलग-अलग तरह के टच का क्या मतलब होता है।

अभी ये स्किन इंसानों के जितनी परफेक्ट नहीं है लेकिन पहली बार रोबोट्स के लिए ऐसी कोई चीज बनाई गई है।

<