हल्दी-दही का पैक- हल्दी और दही के पैक से मेलेनिन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एक बाउल में एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी को मिला लें। इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पैक को चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। जब ये पैक हल्का सूख जाए तो पानी से धो लें।