गर्मियों में हल्दी से आसानी से टैनिंग ऐसे करें दूर

हल्दी के फायदों की वजह से इसे आज कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में एंटी इंफ्लेमटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होते हैं।

गर्मियां आते ही लोगों को टैनिंग की समस्या हो जाती है। सूर्य की यूवी किरणों की वजह से टैनिंग होने के कारण त्वचा पर कालापन आ जाता है और कई बार त्वचा में जलन भी होने लगती है। टैनिंग हटाने में हल्दी काम आ सकती है।

हल्दी-नींबू फेस पैक- इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में हल्दी और नींबू को मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को प्रभावित त्वचा पर करीब 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।

हल्दी-दही का पैक- हल्दी और दही के पैक से मेलेनिन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एक बाउल में एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी को मिला लें। इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पैक को चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। जब ये पैक हल्का सूख जाए तो पानी से धो लें।

हल्दी-बेसन का पैक- इस पैक से आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन और एक चौथाई चम्मच हल्दी को एक बाउल में मिक्स कर लें। इस पैक को त्वचा पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

<