कच्चे आलू से करें चेहरे की मसाज आएगा सुंदर निखार

कच्चा आलू स्किन के लिए एक ऐसी ही नेचुरल रेमेडी है, जो स्किन को प्राकृतिक निखार प्रदान करता है और इसका असर भी लंबे समय तक रहता है।

स्किन के लिए आलू काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो स्किन को पोषण प्रदान करते हैं।

अगर धूप-प्रदूषण व अन्य किसी कारण से चेहरे की स्किन को निखार गायब हो रहा है, तो आलू के इस्तेमाल से उसे वापस लाया जा सकता है।

आलू में मौजूद स्टार्च स्किन के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और इससे स्किन का रूखापन दूर हो जाता है।

एक छोटे साइज का फ्रेश आलू लें और उसे अच्छे से धोकर दो टुकड़ों में काट लें। दोनों टुकड़ों से चेहरे की स्किन पर हल्के-हल्के घिसते हुए मसाज करें। 10 से 15 मिनट तक करने के बाद साफ पानी से मुंह धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।

अगर आपकी स्किन में किसी तरह की दिक्कत है, तो उसका इलाज करने के लिए पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट (स्किन स्पेशलिस्ट) से संपर्क कर लें।

<