रेलवे लाया 200 रुपये में AC रूम !

रेलवे यात्रियों के लिए सबसे सस्ता AC रूम लेकर आया है।

सिर्फ 200 रुपये में आप AC रूम की सुविधा ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश के भोपाल जंक्शन पर पॉड होटल शुरू हो चुका है।

रेल यात्री सिर्फ 200 रुपये में पॉड होटल में 3 घंटे तक आराम कर सकेंगे।

9 घंटे के लिए 400 और 24 घंटे के लिए आपको 900 रुपये चुकाने होंगे।

पॉड होटल का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना PNR नंबर दिखाना होगा।

हर AC पॉड में आपको टीवी, मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग और वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।

<