कौन हैं प्रधानमंत्री की नई प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी, यहां जानें

यूनियन कैबिनेट ने IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है।

निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी हैं। वे पहले PMO में डिपटी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं।

निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 96वीं रैंक प्राप्त की थी। वे वाराणसी के महमूरगंज की निवासी हैं।

निधि तिवारी ने PMO में शामिल होने से पहले विदेश मंत्रालय में disarmament और international security में काम किया था।

सिविल सेवा में नियुक्ति से पहले उन्होंने वाराणसी में Assistant Commissioner (Commercial Tax) के रूप में भी काम किया है।

PMO में उन्होंने ‘विदेशी और सुरक्षा’ क्षेत्र में उप सचिव के रूप में कार्य किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है।

<