प्रेमानंद जी महाराज ने बताया ये खास मंत्र, दूर होगीं सारी परेशानियां

कृष्ण युग के बाद से कलयुग में लोगों के जीवन में कष्ट, बीमारियां और अशांति बढ़ गई है।

पूजा-पाठ, दान और अनुष्ठान करने के बावजूद भी लोगों को सुख-शांति नहीं मिल पा रही। 

लेकिन, प्रेमानंद जी महाराज ने एक मंत्र बताया है, जिसका जाप करने से हर समस्या परेशानी दूर हो जाती है।

ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने । प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

इस मंत्र का अर्थ है ही वासुदेव आप परमात्मा का स्वरूप है श्री कृष्ण आपको मेरा वंदन है। आप हमारे सारे कष्टों का नाश करें।

हमारे जीवन की हर क्लेश का नाश करने वाले श्री कृष्ण, वासुदेव, हरि, परमात्मा और गोविंद को मेरा बारंबार नमस्कार है।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ये एक मंत्र और राधाजी का नाम ही मोक्ष का मार्ग है। जो भी सच्चे मन से राधा रानी का नाम लेता है उसकी किस्मत बदल जाती है।

अगर आप भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप कर रहे हैं, तो स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर जाप कर सकते हैं।

इस मंत्र का जाप आसन पर बैठकर करें। इस मंत्र का जाप विशेष रूप से रात में सोने से पहले करें।

<