CID में ACP प्रद्युमन की मौत, ये पॉपुलर एक्टर करेगा शिवाजी साटम को रिप्लेस

27 सालों से CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार अदा कर रहे एक्टर शिवाजी साटम का किरदार अब खत्म हो गया है।

सोनी टीवी चैनल के मुताबिक, एक्टर का 27 साल का लंबा सफर अब खत्म होने जा रहा है और इसके साथ ही अब टीवी के पॉपुलर एक्टर की एंट्री होगी।

इसी बीच शिवाजी साटम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके किरदार को शो से हटाने के बारे में नहीं बताया गया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने बस कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और उन्हें नहीं बताया गया कि उनका ट्रैक खत्म हो गया है।

वहीं, उनके किरदार को रिप्लेस करने वाले एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है।

पार्थ समथान सीआईडी में धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार हैं। एसीपी आयुष्मान बन शो में एसीपी प्रद्युमन के रोल में दिख रहे शिवाजी साटम को रिप्लेस करने वाले हैं।

CID 2 में अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए पार्थ ने कहा, एसीपी प्रद्युमन के इतने बड़े किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि मैं उनको एसीपी आयुष्मान के रूप में रिप्लेस कर रहा हूं।

<